सरकार के बाजरा खरीदने के दावे हुए हवाई, किसानों ने बवाल काटा

किसान बाजरा बेचने के लिए मंडी पहुंचे और उनके टोकन काट दिए गए लेकिन बाद में बाजरे की खरीद नहीं किए जाने पर किसानों ने रोड जाम करते हुए रोष प्रदर्शन किया।

चरखी दादरी || सरकार द्वारा बाजरा खरीदने के पुख्ता दावे चरखी दादरी में हवाई साबित हुए। दो दिन से सरकारी रेट पर बाजरा की खरीद नहीं होने से खफा किसानों ने जहां मंडी गेट के समक्ष रोड जाम कर रोष जताया वहीं मंडी अधिकारियों पर दो दिन से बाजरा खरीद प्रणाली के खिलाफ बवाल काटा। किसानों ने कहा कि दो दिन से लाइनों में लगने के बाद टोकन काटे गए बावजूद इसके खरीद शुरू नहीं की गई। वहीं किसानों के रोष को देखते हुए मंडी अधिकारियों के साथ एसडीएम नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और जल्द समाधान करने की मांग उठाई। वहीं मंडी आढतियों ने भी किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से दो प्रतिशत मार्केट फीस मिलने पर ही बाजरा खरीद करने की बात कही।

बता दे कि सरकार द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 25 सितंबर से बाजरे की खरीद शुरू की जानी थी। उसी के तहत सोमवार को चरखी दादरी जिले के नई अनाज मंडी व बाढ़ड़ा खरीद केंद्र पर खरीद प्रक्रिया शुरू भी हुई। सोमवार को भी दादरी अनाज मंडी में काफी किसान बाजरा लेकर पहुंचे थे और उनको टोकन भी जारी करने के बाद बाजरे के सैंपल पास ना होने की बात सामने आई थी। जिसको लेकर आढ़तियों में रोष बना हुआ है और उन्होंने बेवजह परेशान करने के आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि या तो मंडी में सभी आढ़तियों की ढेरियां खरीदी जाए अन्यथा वे बाजरा की खरीद नहीं करेंगे। वहीं खरीद के दूसरे दिन भी काफी किसान बाजरा बेचने के लिए मंडी पहुंचे और उनके टोकन काट दिए गए लेकिन बाद में बाजरे की खरीद नहीं किए जाने पर किसानों ने रोड जाम करते हुए रोष प्रदर्शन किया। किसान पवन कुमार, अनिल, राजबीर सिंह, जयभगवान व दिनेश इत्यादि ने कहा कि काफी खर्च कर दो दिन से मंडी में पड़े हैं लेकिन टोकन काटने के बाद भी बाजरा नहीं खरीदा गया। अब बाजरा खरीद नहीं होगी तो फिर से रोड जाम कर मंडी में डेरा डालते हुए धरना देंगे। मौके पर पहुंचकर एसडीएम नवीन कुमार ने खरीद का अश्वासन देकर किसानों को शांत करवाया। वहीं हैफेड के मैनेजर ईश्वर सिंह मोर से दोबारा से सैंपल लेने की बात कही है।