बेरोज़गार युवाओ को सरकार का बड़ा तोहफा अग्निवीर बनने का दिया जाएगा मौका
भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का एलान किया गया है | इस योजना के तहत बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च को कम करने के लिए चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी |
Delhi (Neeshu Sharma) || भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का एलान किया गया है | जिसके तहत सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती में बड़ा बदलाव किया जाएगा | इस योजना के तहत बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च को कम करने के लिए संविदा के आधार पर शॉर्ट टर्म यानि चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी | केंद्र सरकार द्वारा यह भी एलान किया है कि इस स्कीम के तहत 75% जवानों की भर्ती महज 4 साल के लिए की जाएगी और 25% को परमानेंट होने का मौका भी दिया जाएगा | इस योजना के तहत महिला पुरुष दोनों को ही अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा |
इस योजना के तहत भर्ती किए गए वीरो को अग्निवीर कहा जाएगा , वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना का एलान करते हुए यह भी कहा गया की चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरो के लिए सेवा निधि पैकेज और एक लिबरल डेथ एंड डिसेबिलिटी पैकेज भी दिया जाएगा | इस योजना के तहत, हर साल भर्ती किए जाने वाले 45,000 से 50,000 जवानों की भर्ती की जाएगी जिसमे से 25 फीसदी को अगले 15 सालो के लिए सेवा के लिए रखा जाएगा | यह देश को युवाओ को सशक्त बन ने में मदद करेगा | जहां एक तरफ इस योजना की सराहना की जा रही है तो वही कुछ एक्सपर्ट्स ने इस योजना पर कई सवाल उठाए हैं , डिफेंस एक्सपर्ट्स ने इस योजना को नागरिको के लिए गलत ठहरा दिया है ,एक्सपर्ट्स का कहना है की यह सरकार के लिए अग्निपथ साबित हो सकता है , लोग फौज ज्वाइन करेंगे मगर चार साल बाद उनके हाथ निराशा लग सकती है , चार साल की सेवा के पश्चात् इन्हे सर्टिफिकेट थमा कर निकाल दिया जाएगा |