पलवल की अनाज मंडी में नहीं शुरू हुई धान की सरकारी खरीद
मंडी में अभी तक 2118 क्विंटल बाजरे की आवक हुई है जबकि इसका सरकारी मूल्य ₹2300 प्रति क्विंटल रखा गया है। मार्केट कमेटी का कहना है कि ₹300 भावांतर भरपाई योजना के द्वारा किसानों को दिए जाएंगे। वहीं 5346 क्विंटल कपास की आवक अभी तक हो चुकी है।
पलवल || अनाज मंडी में अभी तक खरीफ की फसलों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है। बाजरा पिछले साल से भी सस्ते रेट में खरीदा जा रहा है। मार्केट कमेटी के सचिव का मानना है कि आगामी 10 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो पाएगी। जबकि यह खरीद 25 सितंबर से ही शुरू होनी थी। अनाज मंडी में धान, बाजार और कपास की आवक शुरू हो चुकी है। बाजरा और कपास की तो खरीदारी हो रही है। लेकिन धान की अभी सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है। अधिकारियों का मानना यह है कि सरकार जो वैरायटी खरीद रही है वह वैरायटी अभी नहीं आई है। धान की अभी केवल 915 वैरायटी ही मंडी में आ रही है। दूसरी तरफ बाजरे में भी किसानों को पिछले साल के मुताबिक ₹300 प्रति क्विंटल कम मिल रहा है। मंडी में अभी तक 2118 क्विंटल बाजरे की आवक हुई है जबकि इसका सरकारी मूल्य ₹2300 प्रति क्विंटल रखा गया है। मार्केट कमेटी का कहना है कि ₹300 भावांतर भरपाई योजना के द्वारा किसानों को दिए जाएंगे। वहीं 5346 क्विंटल कपास की आवक अभी तक हो चुकी है। किसान और आढ़ती सरकारी खरीद ना होने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब धान की आवक शुरू हो चुकी है तो ऐसे में खरीद शुरू क्यों नहीं हुई है जबकि 25 सितंबर से धान की सरकारी खरीद का दावा किया जा रहा था। ऐसे में किसानों ने यह भी कहा कि बाजरे की खरीद पर उनको काफी नुकसान हो रहा है। भावन्तर योजना का लाभ भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है।