नशेड़ियों को दे रहे संदेश, पैसे के लालच में कैसे वोट बेच देते हैं नागरिक!
चरखी दादरी || लोकतंत्र में युवाओं का भविष्य इंतजार कर रहा है, इसलिए युवाओं को अपना वोट समय पर बनवाना चाहिए। जो नशेड़ी पैसे के लालच में अपना वोट बेच रहे हैं वो ऐसा लालच छोड़कर देश का भविष्य बनाने में सहयोग करें।
चरखी दादरी || लोकतंत्र में युवाओं का भविष्य इंतजार कर रहा है, इसलिए युवाओं को अपना वोट समय पर बनवाना चाहिए। जो नशेड़ी पैसे के लालच में अपना वोट बेच रहे हैं वो ऐसा लालच छोड़कर देश का भविष्य बनाने में सहयोग करें। कुछ इस तरह की पंक्तियों के साथ तख्ती हाथों में लेकर चौक-चौराहों पर लोगों को ‘वोट का अधिकार' बारे जागरूक कर रहा है रंगकर्मी संजय रामफल। साथ ही भीड़-भाड़ क्षेत्रों में युवाओं के साथ वोट बनवाने का आह्वान भी कर रहा है। संजय रामफल की इस पहल की चर्चा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
देश-प्रदेश की सरकार द्वारा जहां नये वोट बनवाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान के साथ-साथ विशेष कैंपों का भी आयोजन किया जा रहा है। बावजूद इसके भागदौड़ के चक्कर में जहां अनेक युवा अपनी उम्र होते ही वोट नहीं बनवा रहे वहीं वोट के अधिकार बारे जानकारी ही नहीं है। ऐसे में लोकतंत्र को सुदृढ बनाने के लिए प्रशासन की ओर से गांव व बूथ स्तर पर कैंपों के माध्यम से नये वोट बनवाने के कैंप लगा रहे हैं। वहीं चरखी दादरी में रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता अपने स्तर पर वोट बनवाने व वोट के अधिकारों की लिखी पंक्तियों की तख्ती हाथों में लेकर रेलवे स्टेशन, चौक चौराहों, बस स्टैंड व स्कूल-कालेजों के बाहर युवाओं को जागरूक करते देखे जा सकते हैं। संजय रामफल अकेले ही भीड़-भाड़ क्षेत्रों में पहुंचते हैं और लोगों को वोट का अधिकार बारे जागरूक कर रहे हैं।
संजय रामफल ने बताया कि लोकतंत्र में वोट का सबको अधिकार है लेकिन कुछ लोग जहां नशे या पैसे के लालच में वोट बेच देते हैं। ऐसे लोगों के साथ-साथ वे युवाओं को वोट बनवाने व वोट से उनका भविष्य बारे जागरूक कर रहे हैं। जागरूकता के दौरान युवा प्रांजल व विजय ने बताया कि बालिग बनते ही वोट जरूर बनवानी चाहिए। हम अपने वोट का सही जगह इस्तेमाल करेंगे तो बेहतर सरकार मिलेगी। साथ ही क्षेत्र के विकास व उत्थान को लेकर अपने मनपसंद को चुन सकते हैं।