संक्रामक रोगों को रोकने के लिए अपने बच्चे को टीका लगवाएं
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश मलिक ने बताया कि बच्चो के शरीर में रोग प्रतिरक्षण हेतु टीके लगाए जाते हैं जिससे बच्चों के शरीर की रोग से लड़ने की शक्ति बढ़ती है। टीकाकरण से बच्चों में कई संक्रामक बीमारियों की रोकथाम होती है तथा समुदाय के स्वास्थ्य के स्तर में सुधार होता है।
पलवल || पलवल के नागरिक अस्पताल में बच्चों को 6 जानलेवा संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश मलिक ने कहा कि छ: जानलेवा संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए अपने बच्चों को सही समय पर टीके अवश्य लगवाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश मलिक ने बताया कि बच्चो के शरीर में रोग प्रतिरक्षण हेतु टीके लगाए जाते हैं जिससे बच्चों के शरीर की रोग से लड़ने की शक्ति बढ़ती है। टीकाकरण से बच्चों में कई संक्रामक बीमारियों की रोकथाम होती है तथा समुदाय के स्वास्थ्य के स्तर में सुधार होता है। टीकाकरण से बच्चों में खसरा, टेटनस (धनुष बाय), पोलियो, क्षय रोग, गलघोटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस बीमारियों से बचाव होता है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को टिटनेस के टीके लगाकर उन्हें व उनके नवजात शिशुओं को टिटनेस से बचाया जाता है।
हेल्थ वर्कर शारदा रानी ने बताया कि नागरिक अस्पताल के कमरा नंबर 4 में टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों में बी.सी.जी. का टीका, डी.पी.टी. के टीके की तीन खुराक, पोलियो की तीन खुराक व खसरे का टीका उनकी पहली वर्षगांठ से पहले अवश्य लगवा लेना चाहिए। यदि भूलवश कोई टीका छूट गया है तो याद आते ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता, चिकित्सक से सम्पर्क कर टीका लगवाएं ये सभी टीके उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय चिकित्सालयों पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं।