कूड़ा निकासी स्वच्छ छोटी कांशी अभियान का हुआ समापन

5 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य को शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था, ताकि प्रत्येक जन स्वच्छता के महत्व को जान पाए।

भिवानी || शहर को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से सर्व समाज सेना द्वारा संस्थापक श्याम सुदंर शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए कूड़ा निकासी स्वच्छ छोटी कांशी अभियान का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह का आयोजन आयोजन दादरी गेट पर किया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने शिरकत की तथा सान्निध्य बालयोगी महंत चरणदास का रहा। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है तथा सफाई अभियान को अपने रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनाए जाने की जरूरत है। इस मौके पर सर्व समाज सेना के संस्थापक श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य को शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था, ताकि प्रत्येक जन स्वच्छता के महत्व को जान पाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य अपने शरीर को स्वच्छ रखता है, ऐसे ही अपने आस-पड़ौस व शहर को भी स्वच्छ रखने की आवश्यकता है, ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकें। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत बनाने के उद्देश्य से सफाई अभियान की बात कही थी, जिसे देश के प्रत्येक जन ने अपनाकर इस अभियान को एक आंदोलन बना दिया। उन्होंने उन्होंने कहा कि प्रत्येक जन को दैनिक जीवन में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इससे हम अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं।