इंद्री में धान की खरीद ना होने के कारण किसानों में निराशा का माहौल...
धान की सरकारी खरीद ना होने के कारण इंद्री अनाज मंडी के आढ़तियों और किसानों में निराशा का माहौल |
इंद्री (मैनपाल) || धान की सरकारी खरीद ना होने के कारण इंद्री अनाज मंडी के आढ़तियों और किसानों में निराशा का माहौल बना हुआ है सरकार की धान की सरकारी खरीद करने के पत्र आने के तीसरे दिन भी धान की सरकारी खरीद नहीं हुई तो आढ़तियों ने रोष स्वरूप इंद्री मार्केट कमेटी के सचिव और एसडीएम के सामने अपने समस्या रखी आढ़तियों ने अधिकारियों को सरकार की मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के तहत धान की सरकारी खरीद पूर्ण रूप से व्यवस्थित न होने के तर्क रखे सरकारी खरीद ना होने के कारण अनाज मंडी में धान की डेरिया लगनी शुरू हो गई अधिकारियों ने आढ़तियों को धान की सरकारी खरीद शाम तक शुरू होने का आश्वासन दिया लेकिन शाम तक भी धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है |
इंद्री अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतपाल बैरागी का कहना है कि सरकार ने धान की सरकारी खरीद के आदेश 3 दिन पहले दे दिए थे लेकिन अभी तक धान की सरकारी खरीद नहीं की गई है अधिकारी उन्हें कोई रास्ता नहीं दे रहे सरकार की नीतियां ठीक ना होने के कारण अनाज मंडी में धान की दुर्गति होती देखकर और सरकार से गुहार लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ | रामपाल चहल ने कहा कि सरकार की नीतियां किसान कर्मचारी व व्यापारी विरोधी हैं जिस कारण हर वर्ग के लोगों में इस सरकार के खिलाफ निराशा का माहौल बना हुआ है आढ़तियों को अभी तक यह मालूम नहीं की धान की सरकारी खरीद किस तरह से होगी और किसान बार-बार धान की सरकारी खरीद करवाने के लिए कह रहे हैं ऐसे में आढ़ती कहां जाए सरकार सुनती नहीं और अफसर कहते कुछ और करते कुछ है | इंद्री के एसडीएम सुमित सिहाग का कहना है कि धान की खरीद करने के आदेशों पर कुछ कमियों की वजह से अमल नहीं हो पाया है अधिकारियों को सारी स्थिति से अवगत करा दिया गया है तथा किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि नियमों के तहत ही किसान धान को अनाज मंडी में लाएंगे और उसकी खरीद होगी