कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जुमे की नमाज
शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस कर्मचारी सार्वजनिक व संदिग्ध स्थानों के अलावा मस्जिदों के आसपास तैनात रहे और दोपहर में जुमे की नमाज संपन्न हो जाने के बाद भी अफसर सक्रिय दिखे। डीएसपी सुभाष चंद्र अपनी पूरी टीम के साथ गश्त करते दिखे। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी की गई। जिले में शांतिपूर्वक जुमे की नमाज संपन्न हुई है।
चरखी दादरी || नूंह घटना के बाद दादरी जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज अदा की गई। मस्जिदों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात रही। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते दिखे। डीएसपी सुभाष चंद्र ने भी पुलिस बल के साथ मस्जिद और उससे जुड़े इलाकों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा करते हुए देश में अमन-चैन शांति बने, इसके लिए दुआ मांगी। साथ ही नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की।
नूंह घटना के बाद बदली स्थितियों के मद्देनजर दादरी जिले को जोन व सेक्टरों में बांट दिया गया था। अपने-अपने क्षेत्र के मुताबिक प्रशासन व पुलिस के अधिकारी बृहस्पतिवार रात से ही पूरी सतर्कता बरतते रहे। शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस कर्मचारी सार्वजनिक व संदिग्ध स्थानों के अलावा मस्जिदों के आसपास तैनात रहे और दोपहर में जुमे की नमाज संपन्न हो जाने के बाद भी अफसर सक्रिय दिखे। डीएसपी सुभाष चंद्र अपनी पूरी टीम के साथ गश्त करते दिखे। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी की गई। जिले में शांतिपूर्वक जुमे की नमाज संपन्न हुई है। नमाज अदा करने पहुंचे समाज के लोगों ने भी आपसी चैन व शांति बनाए रखने की अपील की।
दादरी की मुख्य मस्जिद में मौलवी शवाहिलीन खान ने जुमा की नमाज अदा करवाई। इस दौरान उन्होंने आपसी भाईचारा को लेकर सभी धर्मों के लोगों से भी आह्वान किया। कहा कि नूंह घटना से मुस्लिम समाज के लोगों को काफी ठेस पहुंची है। कुछ लोगों ने अपना स्वार्थ साधने के लिए घटना को अंजाम दिया गया। अब हर वर्ग शांति चाहता है और प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने आपसी भाईचारा कायम करने व मिलजुलकर रहने की का आह्वान किया।