अलीपुर nh-44 पर लगने वाले जाम से मिली मुक्ति
अलीपुर nh-44 शनि मंदिर पर बन रहे फ्लाईओवर का आज ट्रायल किया गया अब कुछ ही दिनों में यह फ्लाईओवर की शुरुआत होगी और काफी समय से जो लोगो को समस्या का सामना करना पढ़ रहा था अब उन्हें नहीं करना पड़ेगा ||
Delhi || Abhay || अलीपुर nh-44 शनि मंदिर पर बन रहे फ्लावर का काम काफी धीमी गति से चल रहा था जिसको लेकर ग्रामीण लोग काफी परेशान थे क्योंकि उन्हें सुबह और शाम जाम में खड़ा रहना पड़ता था और साथ ही कई किलोमीटर आगे से घूम के आना पड़ता था लेकिन इसी समस्या को लेकर ग्रामीण लोगों ने अलीपुर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था जिसके बाद काफी तेजी गति से काम शुरू कर दिया गया | आज फ्लावर को एक तरफ से खोल दिया गया है फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी खुशी है और साथी ही अलीपुर के लोगों को भी खुशी हैं क्योंकि अलीपुर में भी कभी जाम नहीं लगता था लेकिन पिछले 2 साल से जाम से अलीपुर क्षेत्र के लोगों को जूझना पड़ता था लेकिन अब इस फ्लाईओवर को एक तरफ से खोल दिया गया है फिलहाल दूसरी तरफ से कुछ दिनों बाद आशंका जताई जा रही है कि खोल दिया जाएगा क्योंकि दूसरी तरफ भी थोड़ा बहुत काम रहता है जिसे स्थानीय लोगों ने भी साफ तौर पर अनुमान लगाया कि एक सप्ताह के लगभग दूसरी तरफ से भी फ्लाईओवर को खोल दिया जाएगा
राष्ट्रवादी जनक पार्टी सत्य से सतपाल सिंह सिसोदिया ने अलीपुर डीएम को ज्ञापन सौंपा था साथ ही उन्होंने अलीपुर डीएम का भी धन्यवाद किया और साथ ही तमाम मीडिया बंधुओं का भी उन्होंने धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि हमारी बात सुनी और साथ ही मीडिया ने भी हमारी बात आगे तक पहुंचाने का कार्य किया जिसके चलते आज कुछ दिनों में हमें साल भर की जो समस्या है उससे निजात मिलेगी साथ ही कुछ दिनों में क्षेत्र की जनता काफी परेशान थी उन्हें अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा