अम्बाला सिविल अस्पताल में सीयूएसए से निःशुल्क सर्जरी!
अंबाला कैंट में बना अटल केयर कैंसर सेंटर अपनी आधुनिक तकनीक और निशुल्क इलाज के लिए जाना जाता है, याहा आने वाले मरीज ठीक होकर एक तरफ जहां स्वास्थय मंत्री अनिल विज की तारीफ करते है तो दूसरी तरफ डॉक्टर्स का धन्यवाद करते नही थकते, हाल ही में कैंसर केयर सेंटर में लगी नई मशीन CUSA से डॉक्टर्स ने पानीपत की रहने वाली सहेलता की गोल्ड ब्लैडर में पनप रही कैंसर की सर्जरी की है, हरियाणा में यह मशीन सिर्फ अंबाला कैंट के अटल कैंसर केयर सेंटर में ही है अगर किसी व्यक्ति को इस मशीन से इलाज करना हो तो उसे चंडीगढ़ पीजीआई या अन्य बड़े अस्पताल में जाना पड़ता है|
अंबाला कैंट में बना अटल केयर कैंसर सेंटर अपनी आधुनिक तकनीक और निशुल्क इलाज के लिए जाना जाता है, याहा आने वाले मरीज ठीक होकर एक तरफ जहां स्वास्थय मंत्री अनिल विज की तारीफ करते है तो दूसरी तरफ डॉक्टर्स का धन्यवाद करते नही थकते, हाल ही में कैंसर केयर सेंटर में लगी नई मशीन CUSA से डॉक्टर्स ने पानीपत की रहने वाली सहेलता की गोल्ड ब्लैडर में पनप रही कैंसर की सर्जरी की है, हरियाणा में यह मशीन सिर्फ अंबाला कैंट के अटल कैंसर केयर सेंटर में ही है अगर किसी व्यक्ति को इस मशीन से इलाज करना हो तो उसे चंडीगढ़ पीजीआई या अन्य बड़े अस्पताल में जाना पड़ता है| इस सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद जब मरीज के परिजन से बात की गई तो उन्होंने डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि डॉक्टर ने हमारी पूरी मदद की हमें पानीपत के अस्पताल ने रोहतक जाने की सलाह दी थी पर हमने वह सलाह न मानते हुए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल से इलाज करवाया और आज उनकी पत्नी बिल्कुल ठीक है उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का भी धन्यवाद किया और कहा कि इस इलाज में उनका कोई खर्चा नहीं आया है।
इस बारे में जब अटल केयर कैंसर सेंटर के डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया की CUSA एक ऐसी मशीन है जिससे सर्जरी करने के समय कम लगता है और खून भी कम बहता है, इस मशीन की मदद से पानीपत से आई एक महिला का इलाज किया गया है इस मशीन से अगर किसी भी अस्पताल में इलाज होता है तो उसमें लाखों रुपए खर्च होते हैं पर अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में मरीजों को मुफ्त में इलाज दिया जाता है हर साल लगभग 20000 से ज्यादा पेशेंट यहां इलाज करवाने आते हैं और उन्हें भरपूर फायदा भी मिलता है।