जी-20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक आज से, सभी तैयारियां पूरी
प्रदेश सरकार द्वारा शेरपाओं की इस बैठक के लिए 23 लाइजनिंग अधिकारियों की तैनाती की गई है जिसमें 19 एचसीएस स्तर के अधिकारी शामिल है तो 4 आईएएस स्तर के अधिकारी शामिल है। जिला अधिकारियों द्वारा सांझा की गई जानकारी के सिरहौल बॉर्डर से लेकर खेडक़ी दौला टोल प्लाजा, रामपुरा फ्लाइओवर से आयोजन स्थल तक के रूट पर हरियाणा सरकार की ओर से विशेष सजावट की गई है।
गुरुग्राम || नूंह मेवात के आईटीसी ग्रैंड भारत में G-20 बैठक को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बता दें की नूंह तावडू इलाके के आईटीसी ग्रैंड भारत और लेमन ट्री होटल में विदेशी प्रतिनिधि और शेरपाओं की बैठक 3 से 7 सितंबर तक की जानी है जिसको लेकर होटल में रहने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक को चाक चौबंद किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा शेरपाओं की इस बैठक के लिए 23 लाइजनिंग अधिकारियों की तैनाती की गई है जिसमें 19 एचसीएस स्तर के अधिकारी शामिल है तो 4 आईएएस स्तर के अधिकारी शामिल है। जिला अधिकारियों द्वारा सांझा की गई जानकारी के सिरहौल बॉर्डर से लेकर खेडक़ी दौला टोल प्लाजा, रामपुरा फ्लाइओवर से आयोजन स्थल तक के रूट पर हरियाणा सरकार की ओर से विशेष सजावट की गई है। वहीं भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप को भी आयोजन स्थल पर प्रदर्शित किया गया है। खेडक़ी दौला टोल प्लाजा पर भी जी-20 बैठक के लिए दोनों ओर दो-दो लाइन निर्धारित की गई है।
उच्च स्तरीय बैठक में जी-20 शिखर सम्मेलन के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा तथा अन्य डेलीगेट्स भाग लेंगे। हरियाणा अपनी ‘अतिथि देवो भव:’ की समृद्ध परंपरा के अनुरूप विदेशी मेहमानों के स्वागत तथा रहन-सहन के प्रबंध करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। हरियाणा सरकार चौथी शेरपा बैठक के सफल आयोजन में भरपूर सहयोग दे रही है। उन्होंने बताया कि इस बैठक के लिए मुख्य रूप से सडक़ सुधारीकरण कार्य, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, सुरक्षा, मेहमानों के आवागमन आदि को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए। आयोजन स्थल पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट सुविधा से युक्त 5 एंबुलेंस भी आयोजन स्थल आईटीसी ग्रैंड भारत पर तैनात रहेंगी।