गुरुग्राम सेक्टर 46 में चार मंजिला इमारत धंसी...
साइबर सिटी के सेक्टर 46 में चार मंजिला बिल्डिंग अचानक धसने लगी | दरअसल सेक्टर 46 में प्लाट नंबर 1947 में चार मंजिला बिल्डिंग को बनाने का काम चल रहा था कि बीते 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद हुए जल भराव के चलते देर रात यह इमारत एकाएक झुक गयी |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी के सेक्टर 46 में चार मंजिला बिल्डिंग अचानक धसने लगी | दरअसल सेक्टर 46 में प्लाट नंबर 1947 में चार मंजिला बिल्डिंग को बनाने का काम चल रहा था कि बीते 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद हुए जल भराव के चलते देर रात यह इमारत एकाएक झुक गयी | इमारत के झुकने से साथ वाले मंकन में भी दरारे आने लगी | पड़ौसियों ने सुबह इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बार तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच इसको डिस्मेंटल करने की परिक्रिया करने में लगा है | वही इस बिल्डिंग कर मालिक राजेश की माने तो भारी बारिश के बाद जमा पानी बिल्डिंग की नीवों में जाने लगा और यह इमारत एक तरफ झुक गयी |
वही इस मामले में सेक्टर 50 थाना प्रभारी सुरेंद्र फोगाट की माने तो सुबह कंट्रोल रूम से उन्हें बिल्डिंग के धसने की खबर मिली थी जिसके बाद इस मामले मि सूचना संबंधित विभागों जिसमे नगर निगम और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमो को मौके पर बुलाया गया है और आसपास के मकानों को भी एहतिहातन तौर पर खाली करवाया गया है | बहरहाल मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है जिसके बाद बिल्डिंग को ऊपर से गिराने का काम शुरू किया जाएगा |