Gurugram :ज्वेलर से लूट के इरादे से गोली चलाने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार || P24 News
न्यू पालम विहार में ज्वेलर को गोली मार कर लूटने का प्रयास करने के जुर्म में चारो आरोपियो को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। एसीपी क्राइम की माने तो बजघेड़ा थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह अपने दोस्त के पास न्यू पालम विहार में उसकी ज्वेलरी शॉप में गया था।
Gurugram || Abhay || मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला क्राइम ब्रांच को सौपा गया। क्राइम ब्रांच ने गोली मार ज्वेलर को लूटने के प्रयास करने वाले चारो आरोपियों को काबू कर लिया। इसमें एक आरोपी को गुरुग्राम से व अन्य 3 आरोपियों को पानीपत से काबू किया गया। आरोपियो की पहचान अजय उर्फ संजू , अंकित उर्फ बुगला, नरेश उर्फ नंदू व राजेश उर्फ सूखा के रूप में हुई। अजय उर्फ संजू आठवीं फेल है तथा लूट व लड़ाई झगड़े के मामलों में दो बार पहले भी जेल जा चुके है। नरेश उर्फ नंदू विज्ञान में स्नातक है तथा पहले भी चोरी व लूट के दो मामले दर्ज हैं। राजेश उर्फ सूखा 12वीं पास है तथा चोरी, लूट व धमकी देने के 4 मामलो में वांछित हैं। पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि गुरुग्राम में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने लूट करने की यह योजना बनाई थी।
योजना के अनुसार उसने ये बदमाश गुरुग्राम बुलाए व इनके ठहरने के लिए कमरा उपलब्ध कराया। यहां पर ही रहते हुए तीन-चार दिन तक इन्होंने रैकी की व 29 नवम्बर की शाम वारदात को अंजाम दिया। योजना बनाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने अरिपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है,जिससे इनकी क्राइम कुंडली को खंगाला जा सके। वही पुलिस ने गोली मार ज्वेलर को लुटने का प्रयास करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर यह संदेश भी देने का प्रयास किया है कि साइबर सिटी में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नही है।