पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का गुस्सा फूटा, बोले सरकार ने बिठा दिया भट्ठा
यहां की जनता सड़कों पर उतरी है, जनप्रतिनिधि समाधान की बजाए अपने स्वार्थ में छुपते फिर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार दादरी क्षेत्र का भट्ठा बिठा दिया है। जनप्रतिनिधि विकास पर खर्च करने की बजाए अपनी नाकामियां छुपा रहे हैं। विधायक सोमबीर सांगवान के बयान पर पलटवार करते हुए सांगवान ने कहा कि मैंने घर से नहीं सरकार में मंत्री रहते दादरी का विकास किया था। आज विधायक व सांसद जनता से छुपकर स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं।
चरखी दादरी || पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बाजारों व कॉलोनियों में जलभराव का समाधान नहीं होने से खफा व्यापार मंडल के आह्वान पर दादरी बंद पूर्णतय सफल रहा। सुबह से दुकानें बंद रही और व्यापारियों ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विभिन्न राजनीतिक, क्रशर यूनियन, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया और पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने पर कोर कमेटी द्वारा आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन में समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा देखने को मिला।
दादरी बंद के दौरान व्यापारियों के धरने पर समर्थन में पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने प्रदेश की गठबंधन सरकार के खिलाफ काफी भला-बुरा कहा। बोले कि आज यहां की जनता सड़कों पर उतरी है, जनप्रतिनिधि समाधान की बजाए अपने स्वार्थ में छुपते फिर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार दादरी क्षेत्र का भट्ठा बिठा दिया है। जनप्रतिनिधि विकास पर खर्च करने की बजाए अपनी नाकामियां छुपा रहे हैं। विधायक सोमबीर सांगवान के बयान पर पलटवार करते हुए सांगवान ने कहा कि मैंने घर से नहीं सरकार में मंत्री रहते दादरी का विकास किया था। आज विधायक व सांसद जनता से छुपकर स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। जनता को अब समझ आ गई और इन जनप्रतिनिधियों को वोट की चोट पर आईना दिखाएंगे।
व्यापार मंडल के संयोजक व कोर कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने कहा कि बारिश बंद होने के बाद बने जलभराव से व्यापार मंडल के आह्वान पर दादरी बंद पूर्ण रूप से सफल रहा है। इससे साबित हो गया कि व्यापारी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं। बारिश का पानी बाजारों में दुकानें तो कालोनियों में घरों तक पानी लबालब है। कहा कि धपरने पर दादरी जिला को बाढग्रस्त घोषित करने, व्यापारियों पर दर्ज मुकदमें वापिस व पानी निकासी के अलावा जलभराव से दुकानदारों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर मंथन किया गया है। व्यापार मंडल की कोर कमेटी ने अल्टीमेटम दिया कि जल्द रणनीति बनाकर बड़ा फैसला लेंगे।