हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना...

सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक निजी गार्डन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा, हुड्डा ने कहा कि शराब घोटाला हो या कोई भी घोटाला उसकी जांच सीबीआई , हाई कोर्ट के जज या विधानसभा कमेटी से होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध औऱ पानी का पानी हो सके, इस राज़ में हर वर्ग दुःखी है, बरोदा उपचुनाव बरोदा और वहां की जनता के बीच मे है।

हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना...

सोनीपत (सुनील कुमार) || सोनीपत पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इस राज़ में घोटालो के अलावा कुछ नही हुआ है, चाहे वो धान खरीद घोटाला हो, फसल बीमा घोटाला, या सोनीपत का शराब घोटाला हो, शराब घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच सीबीआई, जज या विधानसभा कमेटी से होनी चाहिए, शराब घोटाले में तो दो मंत्रियों के बयानों में भी विरोधाभास है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा चुनाव में पहले बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारेगी और बाद में कांग्रेस उन्होंने कहा कि हांसी बुटाना नहर का निर्माण कार्य ओम प्रकाश चौटाला ने रुकवाया था और अजय सिंह चौटाला ने कहा था कि अगर कोई निर्माण कार्य होगा तो गृह युद्ध हो जाएगा, अबकी बार बरोदा उपचुनाव सरकार और वहां की जनता के बीच में है क्योंकि 6 साल में सरकार ने कोई भी वायदा जो किया वह पूरा नहीं किया और जो अब कर रहे हैं वह तो केवल लोकलुभावन वादे हैं।