रामनगर में स्वच्छता जागरूकता को लेकर फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन!
स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत रामनगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने को लेकर नगर परिषद रामनगर द्वारा अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में पार्षदों और नगर परिषद के कर्मियों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। दोनों टीमों का नामकरण गीला कचरा और सूखा कचरा टीम के रूप में किया गया ।
स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत रामनगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने को लेकर नगर परिषद रामनगर द्वारा अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में पार्षदों और नगर परिषद के कर्मियों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। दोनों टीमों का नामकरण गीला कचरा और सूखा कचरा टीम के रूप में किया गया ।सुखा कचरा टीम कप्तान सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह व गीला कचरा टीम कप्तान लिपिक कृष्णा सिंह नेपाली दर्शकों के कसौटी दम खम के साथ तैयार दिखे । मैच का आगाज नगर परिषद सभापति गीता देवी, उप सभापति श्वेता सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेष अवस्थी, ब्रान्ड एम्बेसडर सदाकान्त शुक्ला ने टीमों का अभिवादन कर मैच का शुभारम्भ कराया ।में पार्षद टीम की 1 गोल से जीत हुई ।
साथ हीं खेल के दूसरे चरण में महिला फुटबॉल में सिट्ठी टीम को गीला कचरा व नरकटियागंज टीम को सुखा कचरा का नाम दिया । महिला फुटबॉल मैच में सुखा कचरा नरकटियागंज टीम 4 गोल से विजेता घोषित हुआ । मैच में उपस्थित विधायिका ने जनता की मांग पर स्टेडियम के बाउंड्री कराने का आश्वासन दिया । सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, उप सभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, ब्रान्ड एम्बेसडर सदाकान्त शुक्ला,थानाध्यक्ष अनन्त राम, डाक्टर किरण शंकर झा, पार्षद,आसिफ अली, जावेद अख्तर, वाशे खान,राकेश अग्रवाल,अखिलेश साह,मुन्ना गोंड, विनय श्रीवास्तव, आनन्द सिंह,नगर परिषद कर्मी, कृष्णा सिंह नेपाली, शशि श्रेष्ठ समेत सैकड़ों लोगों ने स्वच्छता जागरूकता मैच का लुफ्त लिए ।