मौसम बदलाव से बढ़े आई फ्लू के मरीज, डॉक्टरों ने दी इन बातों का ख्याल रखने की सलह

आंखो के डॉक्टरो ने बताया कि आजकल जो आई फ्लू संक्रमण फैला हुआ है इसके लक्षण है कि जिस मरीज के आई फ्लू संक्रमण होता है उसकी आंखें लाल हो जाती हैं और आंखों में चुभन होने लगती है। अगर मरीज को ऐसा लगता है और मरीज को कोई भी आंखों में परेशानी लगती है, तो सबसे पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना होता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर से सीधे दवाई नहीं लेनी है। पहले डॉक्टर को दिखाना होता है।

महेंद्रगढ़ || इन दिनों आई फ्लू का रोग काफी फैला हुआ है। जिसके कारण सभी की आंखों पर ब्लैक चश्मा लगाए हुए लोग नजर आते हैं। इसको लेकर जब क्षेत्र के सबसे पुराने आंखों के हस्पताल गंगा देवी पांडेय नेत्र चिकित्सालय में पहुंच कर जानकारी अर्जित की गई तो वहां के मैनेजर दीपक भारद्वाज ने बताया की आंखों के रोग के मरीज अधिक संख्या में आ रहे है और इन दिनों काफी आई फ्लू फैला हुआ हैं। जिसके उपचार के मरीजों को सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है जिनसे उनको फायदा हो रहा हैं।

गंगा देवी पांडे नेत्र चिकित्सालय के मैनेजर दीपक भारद्वाज ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में पहले जो मरीज आ रहे थे उससे अब दुगने मरीज हॉस्पिटल में आने शुरू हो गए हैं और उसमें 50% से अधिक मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। हमारे डॉक्टर्स की पूरी टीम कोशिश कर रही है कि जो भी मरीज आई फ्लू का हमारे पास आए उसका पूरी तरह से इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि मरीज और उनके परिवार वालों को भी अपनी तरफ से कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। उन्होंने कहा कि आई फ्लू के मरीज को काला चश्मा लगाकर रखना होगा और डॉक्टरों द्वारा मरीजों को जो दवाइयां दी जाती हैं उनको टाइम के अनुसार आंखों में डालनी होगी।

यह आई फ्लू का संक्रमण एक दूसरे को टच करने से फैलता है। जिससे कि मरीजों को बचाव करना होगा। अगर लोग इस तरह से सावधानियां रखेंगे तो यह आई फ्लू का संक्रमण ज्यादा नहीं फ़ैल सकता। हमने हमारे हॉस्पिटल में आई फ्लू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया है। जिसमें हम कोशिश करते हैं कि आई फ्लू के मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए और डॉक्टर को भी हमने हिदायतें दे रखी है कि आई फ्लू के मरीजों को जल्द से जल्द इलाज दिया जाए।