तीसरे दिन भी जारी सफाई कर्मचारियों की पांच दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल
नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांग है कि सरकार ने चुनाव के दौरान कर्मचारियों के हित में जो भी वादे किए थे, उनको जल्द पूरा किया जाए तथा इस मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों द्वारा 25 से 29 सितंबर तक हड़ताल का ऐलान किया था, जिसके तहत उनका रोष जारी है।
भिवानी || अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के समक्ष जारी सफाई कर्मचारियों की पांच दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धरनारत्त सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा 15 अक्तूबर को रोहतक में आक्रोश रैली करेगा, जिसमेंं निर्णायक आंदोलन की घोषणा होगी। धरनारत्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांग है कि सरकार ने चुनाव के दौरान कर्मचारियों के हित में जो भी वादे किए थे, उनको जल्द पूरा किया जाए तथा इस मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों द्वारा 25 से 29 सितंबर तक हड़ताल का ऐलान किया था, जिसके तहत उनका रोष जारी है। दानव ने कहा कि सरकार के साथ कई बार बैठकें हो चुकी हैं। सरकार का प्रतिनिधिमंडल मांगों पर सहमति तो जता देता है, लेकिन उनका नोटिफिकेशन जारी नहीं करता। जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, तब तक कोई भी मांगें भी पूरी नहीं होगी। सरकार के इस रवैये के खिलाफ कर्मचारियों में गुस्सा है।
उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में 29 अक्तूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 के समझौते में मानी गई मांगें को पूरा करने, सफाई एवं सीवर मेनो के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति, न्यूनतम वेतन 24 हजार देन व झाडू भत्ता, सफाई भत्ता, वर्दी, जूते तेल व साबुन आदि की सुविधा देने, ईएसआई, ईपीएफ का लाभ देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, ठेकों में लगे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने, डिमिशनिंग कॉडर में डाले गए पदों को बाहर करने, छटनी किए गए कर्मचारियों को बहाल करने, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों व फायरमैन एवं ड्राइवरों के नए पद सृजित करने, योग्यता पूरी करने पर फायर ऑपरेटरों के पदों पर फायर ड्राईवर व फायर मैनों को समायोजित किए जाने, वेतन विसंगतियां दूर करने, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियसों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट या आवासीय सुविधा दिए जाने की मांग है।