इन्द्री में पाँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ
स्वामी रामदेव जी ने इस योग की जोत को आज विदेशों तक पहुंचा दिया है उसी का परिणाम यह है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और अनेक साधु-संतों ने इस योग के माध्यम से इसको अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में लेकर के पहुंचे हैं|
इंद्री || पतंजलि योग समिति करनाल एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के द्वारा इन्द्री में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया है| इस समापन समारोह में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री करण देव कंबोज मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे| खराब मौसम होने के बावजूद भी योग साधकों में उत्साह देखने को मिल रहा था| इस मौके पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने मुख्य योग शिक्षकों को सम्मानित किया वहीं पर समिति की ओर से कर्ण देव कंबोज को भी समृति चिन्ह के तौर पर पतंजलि के प्रोडक्ट देकर उन्हें सम्मानित किया|
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने बोलते हुए कहा कि योग जीवन जीने की कला है योग से जहां हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं वहीं पर हमारा मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है| उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने इस योग की जोत को आज विदेशों तक पहुंचा दिया है उसी का परिणाम यह है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और अनेक साधु-संतों ने इस योग के माध्यम से इसको अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में लेकर के पहुंचे हैं| यह योग आज देश-विदेश में घर-घर तक पहुंच चुका है जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है उसके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह निरंतर चलता रहता है उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हमारी अनेक प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं|
हरियाणा में योग को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में योगशाला खोली गई हैं ताकि यह योग का प्रचार प्रसार घर घर तक पहुंचे पतंजलि योग समिति पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के नेतृत्व में पतंजलि से जुड़े हुए शिक्षक घर घर जाकर के योग का प्रचार प्रसार कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं|