अंबाला नगर निगम की फाइनेंस कमेटी की मीटिंग : सर्वसम्मति से सभी एजेंडे पास

अंबाला नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा ने बताया की मीटिंग में 2 एजेंडे रखे गए थे जो सर्व सेहमती से पास किए गए है। जिनमें से एक सेक्टर 8, 9,10 की साफ सफाई और सड़को को लेकर और दूसरा एजेंडा जो टीपीएस लगने है उसके बारे में है हम चाह रहे है की अंबाला का विकास है और जिस प्रकार यह एजेंडा पास हुए है उसी तरह बाकी के शहर का कार्य भी जल्दी होगा।

अंबाला || अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अंबाला नगर निगम इन दिनों लोगों के काम न होने और निगम सदस्य व अधिकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप के लिए भी जानी जाती है। निगम के चुनाव हुए 3 साल हो चुके हैं और आज पहले फाइनेंस कमेटी की मीटिंग रखी गई। इस दौरान शहर के विकास को लेकर लगाई जा रहे टेंडर को पास किया गया। करोड़ों की लागत से अब अम्बाला शहर के हालात को सुधारा जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा ने बताया की मीटिंग में 2 एजेंडे रखे गए थे जो सर्व सेहमती से पास किए गए है। जिनमें से एक सेक्टर 8, 9,10 की साफ सफाई और सड़को को लेकर और दूसरा एजेंडा जो टीपीएस लगने है उसके बारे में है हम चाह रहे है की अंबाला का विकास है और जिस प्रकार यह एजेंडा पास हुए है उसी तरह बाकी के शहर का कार्य भी जल्दी होगा। जहां पर बाढ़ से काफी प्रभाव पड़ा है उन एरिया के लिए भी कुछ किया जाए। इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने बताया की बीते दिनों आई बाढ़ के बाद कई जगह पर काफी नुकसान हुआ है जिसके बाद मेयर ने खुद वहां जाकर जायजा लिया और एस्टीमेट बनवाया और आज वो मुद्दा पास किया गया है। वहीं शहर के जग्गी कॉलोनी, मनमोहन नागर जैसे इलाकों में इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा था जिसे लेकर अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं और जल्दी उन पर भी बजट पास किया जाएगा।