बवाना टेप बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल की मात्रा ज़्यादा होने से आग का रूप विकराल....

Fierce fire in Bawana tape manufacturing factory the form of fire worsened due to high amount of chemical

बवाना टेप बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल की मात्रा ज़्यादा होने से आग का रूप विकराल....

Delhi (Vanshikha Nagal) : बवाना टेप बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग के कारणों का खुलासा नहीं, केमिकल की मात्रा ज़्यादा होने से आग का रूप विकराल, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं, मौके पर दमकल की 17 गाड़ियों सहित कैट्स एम्बुलेंस मौजूद , आग बुझाने का प्रयास जारी। 


 राजधानी दिल्लीं में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है,आये दिन फैक्टरियां आग का शिकार बनती जा रही हैं, आज बाहरी दिल्ली के बवाना में टेप बनाने की फैक्ट्री में आग लग गयी, फैक्ट्री में केमिकल की मात्रा ज़्यादा होने से आग ने विकराल रूप ले लिया, थिनर से भरे ड्रम में आग लगने के कारन पूरी फैक्ट्री में आग लग गई , वहीं दमकल कर्मियों की माने तो फैक्ट्री में आग और केमिकल की मात्रा ज़्यादा होने के कारण तीन धमाके भी हुए है।    

फैक्ट्री से समय रहते हुए सभी मजदूरों को बाहर निकाल दिया गया था।  मौके से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं आई है, और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आस पास की फैक्टरियों को भी खाली करवाया जा रहा है , वही दमकल कर्मियों की माने तो आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा और आग बुझने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी किया जाएगा।