UJJAIN: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग |
रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के लोकल कोच में लगी आग ,रतलाम बीना पैसेंजर ट्रेन लोकल डब्बे में लगी भीषण आग तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू सुबह 8 बजे उज्जैन से इंदौर की तरफ जाना था
Ujjain || Neha Rajput || रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कोच में रात 10 45 बजे के लगभग अचानक आग लग गई। कोच से धुआं निकलते देख आरपीएफ तथा रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग काफी भड़क चुकी थी। इस पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के जिस कोच में लगी थी ट्रेन पूरी तरह खाली था। प्लेटफार्म नंबर आठ पर खाली ट्रेन को खड़ा किया गया था। इसे सोमवार सुबह उज्जैन से इंदौर के लिए रोजाना जाती है । जीआरपी थाना प्रभारी व रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पाया गया है। आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर आग लगने का कारण जांचा जाएगा। वही एक प्रत्यदर्शि एमआर ने किया फायर बिग्रेड को फोन |
मेडिकल कंपनी के प्रतिनिधि अजीम परवेज खान निवासी शिप्रा विहार कॉलोनी ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव मक्सी गए थे। वहां से रात को लौट आए थे। अपनी बाइक लेने के लिए प्लेटफार्म न 8 के रास्ते माधवनगर रेल्वे स्टेशन से बाहर जा रहा था उसी दौरान अजीम ने देखा कि प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी रतलाम बीना पैसेंजर है जो नागदा से चल कर 7.40 पर प्लेटफार्म 5 पर आई थी जो 8.40 पर ट्रेन को 8 न प्लेटफार्म पर आकर खड़ा किया गया था फिर रात 10.45 बजे के लगभग आग लग गई
इंदौर उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में आग लगी हुई है। कोच में से काफी धुआं निकल रहा है। इस पर अजीम ने तत्काल फायर बिग्रेड को फोन किया था। इसके बाद आरपीएफ के जवान भी मौके पर आ गए थे। रात करीब दस बजकर 55 मिनिट के समीप अजीम ने फोन कर फायर बिग्रेड को सूचना दी थी। आग ट्रेन के आखिरी तीसरे नंबर कोच में लगी थी। जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। अजीम की सूझबूझ के कारण आग ज्यादा नहीं फैली।