फतेहाबाद के तहसील कार्यालय रजिस्ट्रियों में हुआ गड़बड़झाला...
फतेहाबाद में तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियों में गड़बड़झाला, एक नामी होटल की रजिस्ट्री में लाखों रुपए की स्टांप ड्यूटी का मामला आया सामने, मामले में रजिस्ट्री क्लर्क पर गिरी गाज, रजिस्ट्री क्लर्क को किया गया चार्जशीट, टोहाना किया गया तबादला, नायब तहसीलदार के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा, करीब 28 लाख की स्टांप चोरी की बताया जा रहा है मामला |
फतेहाबाद (सतीश खटक) || प्रदेश में रजिस्ट्री घोटाले की गूंज अभी थमी ही नहीं कि फतेहाबाद में लाखों रुपए की स्टांप ड्यूटी का मामला सामने आया है। मामले में उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री क्लर्क को चार्जशीट कर उसका तबादला कर दिया है वहीं नायब तहसीलदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
उपायुक्त ने बताया कि उनके पास इस संबंध में शिकायत आई थी, जांच के बाद जो चीजें सामने आई हैं उसके तहत यह कार्रवाई की गई है और मामले की अभी जांच चल रही है, जिला राजस्व अधिकारी मामले के जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस होटल की रजिस्ट्री से जुड़ा यह मामला है वह फतेहाबाद का मशहूर होटल है और सिरसा-रतिया रोड पर बना हुआ है।