गुरुग्राम में पारिवारिक विवाद के चलते फायरिंग में बाप बेटे की मौत...

साइबर सिटी के लक्ष्मण विहार इलाके में हुई फायरिंग में बाप और बेटे की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी.....पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जब मकान नंबर 1000 में दाखिल हो कमरे में पहुंची तो सामने 62 वर्षीय राजबीर और राजबीर के 34 बेटे रविंदर के शव पड़े थे |

गुरुग्राम में पारिवारिक विवाद के चलते फायरिंग में बाप बेटे की मौत...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी के लक्ष्मण विहार इलाके में हुई फायरिंग में बाप और बेटे की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी | पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जब मकान नंबर 1000 में दाखिल हो कमरे में पहुंची तो सामने 62 वर्षीय राजबीर और राजबीर के 34 बेटे रविंदर के शव पड़े थे | वही इस घर मे काम करने वाली नौकरानी की माने तो सुबह वो घर मे काम करने के बाद जैसे ही दोपहर ढाई बजे फिर से राजबीर की रोटी बनाने इस घर मे आई तो सामने फर्श पर खून बिखरा पड़ा था और बाप और बेटे के शव पड़े थे | बहरहाल पुलिस ने शवों को कब्ज़े में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है |

दरअसल दिल्ली पुलिस से रियायर्ड 62 वर्षीय राजबीर लक्ष्मण विहार इलाके के इसी मकान में रह रहे थे और आज दोपहर 2 बजे के करीब राजबीर का 34 वर्षीय बेटा रविंदर अचानक किसी विवाद को लेकर तमतमाया हुआ बाप के पास पहुंचा और कहासुनी के बाद बाप पर फायरिंग कर  राजबीर की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया | उसके बाद खुद भी अपनी कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्य कर दी |

34 वर्षीय रविंदर जिला अदालत में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे थे | वही पुलिस सूत्रों की माने तो बाप के शव के पीछे की दीवार पट भी गोलियों के निशान थे जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि बेटे रविन्द्र ने पहले बाप पर फायरिंग कर उसकी हत्या की और उसके बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली | हालांकि ऐसा क्या विवाद था जिसके चलते वकालत की शिक्षा किये  बेटे रविंदर को यह कदम उठाना पड़ा इसका खुलासा अभी नही हो पाया है लेकिन पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल को कब्ज़े में ले तफ़्तीश शुरू कर दी गयी है.।.