किसान के बेटे ने खेतों में पढ़ाई कर की यूपीएससी परीक्षा पास...
चरखी दादरी : अगर लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जाए तो कुछ भी संभव है। ऐसा ही कर दिखाया दादरी के गांव गोपालवास के साधारण किसान के बेटे मंदीप पूनिया ने। मंदीप ने खेतों में बैठकर पढ़ाई की। इसी का परिणाम है कि मंदीप ने यूपीएससी की परीक्षा में 682वां रैंक पाया।
चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || चरखी जिले के गांव गोपालवास निवासी 25 वर्षीय मंदीप का सपना सिविल सर्विस में जाकर देश सेवा का लक्ष्य था। इसी लक्ष्य को पाने के लिए मंदीप अपने किसान पिता के साथ खेती करने के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी करने लगा। पहले यूट्यूब पर विडियो देखी, फिर खेतों में ही बैठकर तैयारी शुरू कर दी। दिनभर माता-पिता के साथ खेतों में हाथ बंटाता और शाम को पढ़ाई करता।
समय मिलने पर खेतों में ही पढाई शुरू कर देता। हालांकि मंदीप दो बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुका था। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी तो हिम्मत नहीं हारी। लगातार पढ़ाई करते हुए तीसरे प्रयास में मंदीप ने यूपीएससी की परीक्षा में 628वां रैंक प्राप्त किया। मंदीप की इस उपलब्धि पर परिजनों व ग्रामीणों ने मिठाइयां खलाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मंदीप के पिता तालेराम ने बताया कि बेटा अफसर बन गया, बहुत खुशी हुई है। इससे बड़ी खुशी और क्या होगी जब बेटा देश की सबसे बड़ी परीक्षा में पास हो गया। वहीं मंदीप पूनिया ने बताया कि घर में खेती का हाथ बंटाता था और पढ़ाई भी करता रहा। इंवर्टर नहीं था तो खेतों में बैठकर पढ़ाई की। लक्ष्य पाना था तो जब भी समय लगता तैयारी में जुट जाता। आज यूपीएससी की परीक्षा पास की है तो बहुत अच्छा लगा।