किसान के बेटे प्रदीप ने किया यूपीएससी एग्जाम टॉप...
कहते है अगर आप मे जीत हासिल करने का जज्बा है तो किसी भी मुकाम को हासिल किया का सकता है ऐसे ही एक सपने को साकार कर दिखाया है सोनीपत के प्रदीप मलिक ने । प्रदीप ने इस साल यूपीएससी के एग्जाम में देश पहला स्थान हॉसिल कर परिवार के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। प्रदीप अपनी इस सफलता का श्रय अपने परिवार और दोस्तो के साथ के साथ कड़ी मेहनत को देते है।
सोनीपत (सुनील कुमार) || प्रदीप ने 12वी के बाद कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है । उसके बाद कस्टम में बतौर इंस्पेक्टर जवाईएन किया और पढ़ाई को जारी रखा। प्रदीप ने चौथी बार यूपीएससी का एग्जाम दिया है। जिसमे से दो बार वो मेन्स एगजाम कलीयर नही कर पाए थे। 2018 में प्रदीप ने यूपीएससी में 260 रैंक हासिल किया और आईआरएस में जवाईएन किया। इस साल एग्जाम में प्रदीप ने देश मे पहला स्थान हासिल किया है।
प्रदीप ने अपनी सफलता का श्रय कड़ी मेहनत और परिजनों को दिया है। प्रदीप खुद एक किसान परिवार से है और एक अधिकारी के तौर पर किसानों और गरीब तबके के लिए काम करना चाहते है। प्रदीप ने कहा एक अधिकरी के तौर पर काफी चुनोती आएंगी लेकिन वो मेहनत से सबसे निपटेंगे। प्रदीप के पिता एक किसान है और अपने बेटे की इस सफलता पर काफी खुश है। उनका कहना है अगर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ा जाए तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि माता- पिता को अपने बच्चो पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें मौका देना चाइये।