पिपली जा रहे किसानों ने नारनौंद उपमंडल कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन...
नारनौल क्षेत्र के किसान कुरुक्षेत्र के पिपली में धरना प्रदर्शन के लिए जा रहे थे उनको नारनौद पुलिस प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय के सामने रोक लिया और उनकी बस की चाबी निकाल ली सभी किसानों ने उपमंडल कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया
हिसार (प्रवीण कुमार) || आज नारनौल क्षेत्र के किसान कुरुक्षेत्र के पिपली में धरना प्रदर्शन के लिए जा रहे थे उनको नारनौद पुलिस प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय के सामने रोक लिया और उनकी बस की चाबी निकाल ली सभी किसानों ने उपमंडल कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया और किसानों ने कहा कि हम शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर पिपली जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने हमको जबरदस्ती नारनौद में रोके रखा |
किसान कमल व मनदीप ने कहा कि किसान अपने मकसद के लिए पिपली जा रहे थे कुरुक्षेत्र के अंदर जो पिपली है वहां पर आज किसान रैली है हम वहां जाने के लिए जा रहे थे तो नारनौंद के अंदर पुलिस प्रशासन ने हमारी बस को रोक लिया और हम पर ज्यादती की जा रही है और हमारी बस की चाबी भी निकाल ली गई है बस की चाबी जबरदस्ती ले ली गई है और प्रशासन ने कहा कि यदि आप नहीं रुकोगे तो हम जबरन आप को लाठी-डंडों के साथ रोकेंगे |
किसानों ने कहा कि हमारा क्या कसूर है हम क्या कोई अपराधी हैं हम अपना हक मांगने के लिए जा रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन हमें आगे नहीं जाने दे रहा लेकिन हमारी एक ही लड़ाई है सरकार चाहे कितना भी जोर लगा ले हम अपने हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे हम तो पहले ही मर चुके हैं हमको सरकार ऐसा तानाशाही रवैया अपनाकर रोक नहीं सकती हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे हम सरकार से डरते नहीं हैं चाहे सरकार कितना भी जोर लगा ले | नारनौंद थाना के अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि हमें ऊपर से आदेश मिले थे और हम उसी का पालन कर रहे हैं हम इन किसानों को आगे नहीं जाने देंगे |