मंडी में बाजरा उठान नहीं होने से किसानों को उठानी पड़ रही हैं परेशानियां

लगातार किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंच रहे हैं जिससे मंडी बाजरे से अटी पड़ी है। लेकिन उठान प्रक्रिया धीमी गति से होने के कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं वहीं यदि इसी धीमी गति से उठान होता रहा तो आने वाले दिनों में बाजरा खरीद प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती है।

चरखी दादरी || दादरी अनाज मंडी में खरीदे गए बाजरे की उठान प्रक्रिया काफी धीमी गति से हो रही है जिसके चलते दादरी अनाज मंडी में हजारों बैग बाजरे के रखे हुए हैं और चारों ओर बाजरे के बैग व ढेरियां नजर आ रही है। उठान के अभाव में बाजरा रखने के लिए जगह कम पड़ने लगी है जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि दादरी अनाज मंडी में सरकारी खरीद शुरू होने के बाद से बाजरे की बंपर आवक हुई है। लगातार किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंच रहे हैं जिससे मंडी बाजरे से अटी पड़ी है। लेकिन उठान प्रक्रिया धीमी गति से होने के कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं वहीं यदि इसी धीमी गति से उठान होता रहा तो आने वाले दिनों में बाजरा खरीद प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती है। किसान सुमेर सिंह व ओमप्रकाश ने बताया कि टोकन काटने के बाद भी बाजरा की खरीद नहीं की जा रही है। वे भाड़े पर वाहन लेकर मंडी में बाजरा लेकर पहुंचे लेकिन कोई खरीद नहीं की गई। अब बार-बार फसल लेकर आने से खर्च बढ़ रहा है। खरीद एजेंसी हैफेड के मैनेजर ईश्वर सिंह मोर ने कहा कि खरीदे गए बाजरे का उठान लगातार करवाया जा रहा है लेकिन वाहनों की कमी के चलते उठान प्रक्रिया गति नहीं पकड़ पाई है। जल्द ही उठान प्रक्रिया को सुचारू कर खरीदे गए बाजरे का उठान करवा दिया जाएगा।