हरियाणा पंजाब सीमा पर किसानों ने फिर लगाया नेशन हाइवे पर जाम...
हरियाणा पंजाब सीमा पर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर युथ की अगुवाई में किसानों ने फिर लगाया नेशन हाइवे पर जाम , मोदी के खिलाफ जम कर निकाली भड़ास , बोले तीन अध्यादेशों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अम्बाला (अंकुर कपूर) || हरियाणा पंजाब सीमा पर आज एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर युथ की अगुवाई में किसान सड़क के बीचो बीच लेट गए जिससे नेशनल हाइवे नंबर एक पर जाम लग गया। किसानों के साथ शिरोमणि अकाली दल अमृतसर युथ के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे ब्लाक कर दिया।
तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहें हैं और विभिन्न राजनैतिक पार्टियां उनका समर्थन कर रही हैं। आज हरियाणा पंजाब सीमा पर किसान दिल्ली अमृतसर नेशनल हाइवे पर लेट गए और जाम लगा दिया। किसानो की अगुवाई शिरोमणि अकाली दल अमृतसर युथ ने की। हालांकि यह जाम आधे घंटे के लिए सांकेतिक लगाया गया था , लेकिन इनका कहना था की वह किसी भी कीमत पर इन तीनों अध्यादेशों को मानने वाले नहीं। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर युथ नेता ने मिडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा की हम हवा का रुख बदलने का दम रखते हैं तो यह कानून तो कुछ भी नहीं। नेशनल हाइवे पर अमृतसर युथ के कार्यकर्ताओं द्वारा जाम लगाए जाने के बाद पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया . पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने माना की , शिरोमणि अकाली दल अमृतसर युथ के कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया था लेकिन उन्हें समझा बुझा के उठा दिया गया है।