हरियाणा प्रदेश में बायो डीजल के नाम पर बिक रहा नकली डीजल...
साइबर सिटी गुरुग्राम में ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में बायो डीजल ने नाम पर बिक रहे नकली डीज़ल बेचे जाने को लेकर मोर्चा खोल दिया | दरअसल प्रदेश सरकार ने कृषि वेस्ट से बायोडीजल बनाने के दावे तो किये |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी गुरुग्राम में ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में बायो डीजल ने नाम पर बिक रहे नकली डीज़ल बेचे जाने को लेकर मोर्चा खोल दिया | दरअसल प्रदेश सरकार ने कृषि वेस्ट से बायोडीजल बनाने के दावे तो किये लेकिन जैसे जैसे वक़्त बिता सरकार को अपने दावे भूलने लगे और अब इसी को लेकर यानी बायोडीजल के नाम पर नकली डीजल साइबर सिटी के पार्किंग यार्ड में सरे आम बेचा जा रहा है जबकि उसकी गुणवत्ता की जांच तक नही की जा सकी है | गुरुग्राम में आयोजित बैठक के दौरान एसोसिएशन के प्रधान अनिल यादव की माने तो जल्द ही इस अति गंभीर मामले को लेकर मुख्यमंत्री से इस मामले में संज्ञान लेने की गुहार लगाई जाएगी |
वही इस मामले में ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव एम.सी गुप्ता की माने तो प्रदेश सरकार को यूपी सरकार की तर्ज पर पेट्रोल और डीजल पर वैट घटा पर 15 प्रतिशत करना चाहिए जो कि मौजूदा वक़्त में 18 प्रतिशत के करीब है | वही एसोसिएशन के महासचिव की माने तो बायोडीजल के नाम पर बेचे जाने वाला नकली डीजल जहाँ प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रहा है तो वही गाड़ियों के इंजन को भी नुकसान पहुंचा रहा है | वही ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दिनेश गोयल की माने तो एक तरह सरकार बी.एस 6 को लॉन्च कर रही है वही दूसरी तरफ इस तरह बायोडीजल के नाम पर नकली पेट्रोलियम प्रदार्थो को बिना जांच के बेचा जा रहा है जो कहि न कही मजाक सा जरूर लगता है |
हालांकि बायोडीजल के नाम पर बेचे जाने वाले डीजल को पूरी जांच और गुणवत्ता के आधार पर बेचने की अनुमति दी गयी है या किसी रैकेट के आधार पर इस तरह के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है यह तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा लेकिन इस मुद्दे को लेकर ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सरकार के समक्ष लेजाने और इस पर कार्यवाही हो इसके मुड़ में जरूर दिखाई दे रही है।