गुरुग्राम : रजिस्ट्री घौटाले में एफआईआर दर्ज...
रजिस्ट्री घोटाले में विपक्ष के आरोपो पर घिरी प्रदेश सरकार ने जहाँ प्रदेश भर में रजिस्ट्रियों पर रोक लगा इसमे लिप्त लोगो की जांच शुरू की तो वही डीटीपी गुरुग्राम की शिकायत पर जिले के 5 नायाब तहसीलदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए है |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || रजिस्ट्री घोटाले में विपक्ष के आरोपो पर घिरी प्रदेश सरकार ने जहाँ प्रदेश भर में रजिस्ट्रियों पर रोक लगा इसमे लिप्त लोगो की जांच शुरू की तो वही डीटीपी गुरुग्राम की शिकायत पर जिले के 5 नायाब तहसीलदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए है | डीटीपी गुरुग्राम ने गुरुग्राम पुलिस को यह शिकायत दी कि साइबर सिटी की विभिन्न तहसीलों में नियमो को ताक पर रख रजिस्ट्रियां की गई है | उन सभी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश की जाये |
वही इस मामले में जिला उपायुक्त की माने तो जिले की 7 तहसीलों में ऐसी संदिग्ध राजिस्टियो के मामले सामने आए थे और इसमे लिप्त या संदिग्ध अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है | हालांकि मामला अभी शुरुवाती दौर में है लेकिन जल्द की इस मामले की सच्चाई सभी के सामने होगी और इसमे लिप्त पाए गए अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी | गौरतलब रहे कि आरटीआई से यह खुलासा हुआ था कि साइबर सिटी में नियमो को ताक पर रख रजिस्ट्री की गई है और ऐसी तमाम रजिस्ट्रियों के किये लाखो रुपये की रिश्वत भी वसूली गयी है | वही इस मामले में आरटीआई एक्टिविस रमेश यादव की माने तो 7 तहसीलों में यह राजिस्ट्रीय कि गयी थी जिसमे सोहना ,भोंडसी,बादशाहपुर,मानेसर,और गुरुग्राम तहसील शामिल है।