अमृत महोत्सव कार्यकर्म में राष्ट्रगान गाते समय पूर्व सैनिक की मौत।
आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर भारत में आजादी का अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है इस बीच नासिक के सतरपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो कि काफी हैरान करने वाली है।
Delhi (Abhay) || आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर भारत में आजादी का अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है इस बीच नासिक के सतरपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो कि काफी हैरान करने वाली है।
दरअसल नासिक सतपुर इलाके के निवासी चंद्रभान मालुंजकर ने 1962 के युद्ध में भाग लिया था, चंद्रभान मालुंजकर को नासिक के स्कूल में आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यकर्म में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। जब स्कुल में राष्ट्गान गाया जा रहा था तभी अचानक से वह गिर पड़े । मौके पर उन्हें उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ जाँच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोसित कर दिया।
जहां कार्यक्रम के दौरान वहां बहुत से लोग वीडियो बना रहे थे, और उस वीडियो को देखकर पता चला की उस समय राष्ट्रगान चल रहा था और चंद्रभान मालुंजकर राष्ट्रगान गा भी रहे थे. यह राष्ट्रगान 75वें स्वतंत्रता दिवस पर "हर घर तिरंगा" अभियान को बढ़वा देने वाली रैली से पहले गाया गया था।