हिसार में उर्जा एवं जेल मंत्री ने किया ध्वजा रोहण...
हिसार के महावीर स्टेडियम में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गाया। इस मौके पर बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने झंडा लहराया। इस दौरान रणजीत सिंह ने परेड की सलामी ली ।
हिसार (प्रवीण कुमार) || हिसार के महावीर स्टेडियम में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गाया। इस मौके पर बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने झंडा लहराया। इस दौरान रणजीत सिंह ने परेड की सलामी ली । इस दौरान प्रत्येक सामाजिक सांस्कृतिक खेलों में अव्वल आने वाले तथा समाज सेवियों व कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि आज हिसार में झडा लहरा कर देश के वीर शहीदों को नमन करने का का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनके परिजनों ने देश की आजादी के लिए काफी योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके दादा बडे भाई ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया था। और वे इसके लिए जेलों में रहे थे।
हिसार के महावीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाया इस मौके पर बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने झंडा लहराया। इस दौरान रणजीत सिंह ने परेड की सलामी दी। इस दौरान प्रत्येक सामाजिक सांस्कृतिक खेलों में अव्वल आने वाले तथा समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि आज हिसार में झडा लहरा कर देश के वीर शहीदों को नमन करने का का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनके परिजनों ने देश की आजादी के लिए काफी योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके दादा बडे भाई ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया था और वे इसके लिए जेलों में रहे थे।
ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश में बिजली बोर्ड का घाटा 34500 करोड़ रुपये था लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति और जनसहयोग के चलते आज बिजली निगम 450 करोड़ रुपये मुनाफे में है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 12 हजार किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शनों के लिए आवेदन किया था जिनमें से 4800 सबमर्सिबल पंप के कनेक्शन पिछले 3 महीने में जारी किए जा चुके हैं। इनके अलावा 1471 मोनोब्लॉक पंप लगवाए गए हैं। अगले ढाई महीने में 4200 किसानों को थ्री स्टार मोटर के कनेक्शन दे दिए जाएंगे।