चरखी दादरी में आनलाईन ट्रांसफर पालिसी पर भडक़े बिजलीकर्मी, रोष जताया...
आनलाईन ट्रांसफर पालिसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने निगम कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया।
चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || आनलाईन ट्रांसफर पालिसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने निगम कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
बिजली यूनियन के केंद्रीय वित सचिव राजकुमार सांगवान की अगुवाई बिजली कर्मचारी निगम के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में एकजुट हुए और धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि निगम की ट्रांसफर पालिसी पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है। आज जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में सरकार का ध्यान बीमारियों की रोकथाम के प्रति न होकर पूरे प्रदेश में संक्रमण को बढावा देने वाली तबादला नीति की तरफ है। इस समय सरकार को निगम की बेहतरी के लिए कर्मचारियों के तबादलों पर ध्यान न देकर कर्मियों की कमी से जूझ रहे महकमे में लगभग 75 हजार खाली पडे पदों को भरने की तरफ देना चाहिए। जिससे कि सभी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। कर्मियों ने सरकार व निगम मैंनेजमेंट के समक्ष मांग उठाई कि इस नीति धरातल पर इसके होने वाले परिणामों को देखते हुए पुन विचार कर वापिस लिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो प्रदेश भर के बिजलीकर्मी बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।