गुरुग्राम में हुए रजिस्ट्री घौटाले में दुष्यंत चौटाला का बयान...
लॉक डाउन में हुआ शराब घौटाला और लॉक डाउन के दौरान हुई रजिस्ट्रियों में भी घौटाले का अंदेशा कहि न कही हरियाणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री की साख पर बड़े सवाल जरूर खड़े करने लगा है | जिसको लेकर प्रदेश सरकार को प्रदेश भर में रजिस्ट्रियों पर रोक तक लगानी पड़ गयी |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || लॉक डाउन में हुआ शराब घौटाला और लॉक डाउन के दौरान हुई रजिस्ट्रियों में भी घौटाले का अंदेशा कहि न कही हरियाणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री की साख पर बड़े सवाल जरूर खड़े करने लगा है | जिसको लेकर प्रदेश सरकार को प्रदेश भर में रजिस्ट्रियों पर रोक तक लगानी पड़ गयी | वही इस मामले में गुरुग्राम पहुंचे दुष्यंत चौटाला की माने तो रजिस्ट्री मामले को लेकर प्रदेश भर में गंभीरता से जांच चल रही है और इसमे लिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नही जाएगा |
दरअसल दुष्यंत चौटाला आबकारी एवम कराधान विभाग मंत्री के साथ साथ प्रदेश के रेवेन्यू मंत्री भी है ऐसे में कही न कही जांच की आंच दुष्यंत चौटाला की साख तक भी देखी जा सकती है | वही जब इसको लेकर दुष्यंत से यह सवाल पूछा गया कि कही आपके विभागों में घौटालो से आपके खिलाफ राजनैतिक साजिश तो नही रची जा रही है तो ऐसे में दुष्यंत चौटाला की माने तो राजनीति में अक्सर ऐसी साजिशें रची जाती है | लेकिन में काम करने आया हु और काम करता रहूंगा | दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम में वन नेशन वन राशन कार्ड कार्यक्रम की शुरुवात करने गुरुग्राम में पहुंचे थे | जिस योजना की शुरुवात पर 13 लोगो को राशन देकर इस योजना की शुरुवात की गई।