कफ सिरिप से हुई बच्चो की मौत के मामले में ड्रग कंट्रोल विभाग अलर्ट।
गुरुग्राम ओर रोहतक के केमिस्ट स्टोर में छापेमारी,कैमिस्ट स्टोर संचालकों में हड़कम्प, ड्रग कंट्रोलर ने कहा,चार तरह के कफ सिरिप पर प्रतिबध। ड्रग कंट्रोलर ने हेल्प नम्बर भी किया जारी,कहा मार्किट में दिखे इस कंपनी के कफ सिरिप तो न करे इस्तेमाल।
Delhi || Abhay || कफ सिरिप से गाम्बिया में मौत के आरोपो के बीच जहाँ सोनीपत में फेक्टरी पर ताला लगा दिया गया वही ड्रग कंट्रोलर ने रोहतक ओर गुरुग्राम में कैमिस्ट स्टोर पर छानबीन की,जिसके कारण केमिस्ट स्टोर संचालको में हड़कंप मच गया है,वही ड्रग कंट्रोलर मंजीत मान ने कहा मार्किट में चार प्रकार की कप सिरिप की जांच की जा रही है,उन्हीने लोगो से भी अपील की की यदि ये ड्रग कही दिखाई दे तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें,ड्रग कंट्रोलर ने एक हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया। अफ्रीका के गाम्बिया देश में 66 बच्चों की मौत के बाद कुंडली स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ताला बंद कर दिया है वही पूरे हरियाणा के कैमिस्ट स्टोर संचालको में हड़कम्प मच गया है।रोहतक ड्रग कंट्रोलर मनदीप मान ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए गुरुग्राम ओर रोहतक के केमिस्ट स्टोर में छापेमार की।ड्रग कंट्रोलर मनदीप मान ने कहा कि गुरुग्राम ओर रोहतक केमिस्ट स्टोर में छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओ की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिद्वंदी दवाई नहीं मिली है साथ ही उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि आम लोगों से अपील है कि वह इन सिर्फ को ना खरीदे और यदि मार्केट में कहीं दिखे तो इसकी तुरंत सूचना ड्रग कंट्रोलर को दी जाए