डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर इकट्ठे हुए की सरकार के खिलाफ नारेबाजी !
महेंद्रगढ़ शहर || में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर इकट्ठे हुए ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएसडी कैंटीन, यादव धर्मशाला, बस स्टैंड के सामने से होते हुए राव तुलाराम चौक पर पहुंचे। विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगो ने आईएमटी, बस स्टैंड पर बने सब डिपो |
महेंद्रगढ़ शहर || में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर इकट्ठे हुए ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएसडी कैंटीन, यादव धर्मशाला, बस स्टैंड के सामने से होते हुए राव तुलाराम चौक पर पहुंचे। विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगो ने आईएमटी, बस स्टैंड पर बने सब डिपो , मेडिकल कॉलेज और शहर के टूटे-फूटे सड़क मार्ग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राव तुलाराम चौक पर पहुंचे और राव तुलाराम की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए। सामाजिक संगठन के लोगो ने कहा कि महेंद्रगढ़ के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। महेंद्रगढ़ अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहा है। महेंद्रगढ़ में बनने वाली आईएमटी का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिलान्यास तो कर दिया लेकिन अभी तक उस पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है।
नगर पालिका में भी कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। शहर के सभी सड़क मार्ग पूरी तरह से टूट चुके हैं। टूटे हुए सड़क मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और महेंद्रगढ़ की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को करारा जवाब दिया जाएगा। या तो सरकार इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने का काम करें नहीं तो आने वाले चुनावों में बहिष्कार किया जाएगा।