जिला पुलिस ने ओयो और स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का किया भंडाफोड़
लोकेंद्र सिंह एसपी पलवल के निर्देशन में ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर पर उनके द्वारा एवं राज गेस्ट हाउस होटल सैंटर पर डीएसपी हेड क्वार्टर पलवल शाकिर हुसैन के नेतृत्व में महिला टीम के साथ छापेमारी की गईं। छापेमारी के दौरान वहां चल रहे स्पा सेंटरों मे फर्जी ग्राहक के जरिए पुलिस ने दबिश दी। डीएसपी ने बताया कि ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर से तीन युवतियां जो उनकी खुद की सहमति से ग्राहकों के लिए लाई गई थी को काबू किया गया। साथ ही ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर संचालक को भी मौके से काबू किया गया।
पलवल || जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर ओयो और स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने ओयो और स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवतियों समेत स्पा सेंटर और ओयो संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। डीएसपी शहर पलवल विजय पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ओल्ड जीटी रोड, हुड्डा सेक्टर 2 मोड पर स्थित कृष्णा कंपलेक्स के बेसमेंट में बने ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर एवं होडल कर्मन बॉर्डर के नजदीक स्थित राज गेस्ट हाउस होटल में चल रहे स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद लोकेंद्र सिंह एसपी पलवल के निर्देशन में ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर पर उनके द्वारा एवं राज गेस्ट हाउस होटल सैंटर पर डीएसपी हेड क्वार्टर पलवल शाकिर हुसैन के नेतृत्व में महिला टीम के साथ छापेमारी की गईं। छापेमारी के दौरान वहां चल रहे स्पा सेंटरों मे फर्जी ग्राहक के जरिए पुलिस ने दबिश दी। डीएसपी ने बताया कि ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर से तीन युवतियां जो उनकी खुद की सहमति से ग्राहकों के लिए लाई गई थी को काबू किया गया। साथ ही ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर संचालक को भी मौके से काबू किया गया। ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर संचालक की पहचान विक्रम उर्फ विक्की पुत्र पदम सिंह निवासी गोरिल्ला मोहल्ला पलवल के रूप में हुई।
इसके अतिरिक्त होडल कर्मन बॉर्डर के नजदीक स्थित राज गेस्ट हाउस होटल पर दबिश के दौरान वहां से जो युवक-युवती पकड़े गए है सभी आपत्तिजनक एवं संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए है। स्पा सेंटरों पर पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। लेकिन पुलिस फोर्स अधिक होने के चलते पुलिस ने कमरों से निकलकर भागने वाले एक भी युवक-युवती को वहां से भागने नहीं दिया। डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान इस ओयो होटल में 4 महिलाओं व दो पुरुषों को पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया। पुलिस के द्वारा इस गेस्ट हाउस को चलाने वाले विजय पुत्र छितर निवासी खरोट थाना कोसीकला जिला मथुरा यूपी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों के संबंध में थाना होडल एवं शहर पलवल में आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।