बरसाना मंदिर में मेले से पहले कलह...
बरसाना में होने वाले राधा अष्टमी मेले में शुरू होने से पहले ही कलह शुरू हो गई जिसमें समाज गायन गाने वाले लोगों को प्रशासन ने मंदिर में जाने से रोका इससे नाराज होकर समाज के लोगों ने गेट पर बैठकर ही किया गायन पुलिस पर लगाए हठधर्मिता के आरोप |
मथुरा (मदन सारस्वत) || राधाष्टमी उत्सव को लेकर पुलिस के व्यवहार से नन्दगाँव बरसाना के सेवायतों गोस्वामीजनो में पैदा हो गया है पुलिस ने बधाई समाज गायन करने वाले गोस्वामी जनों को मुख्य दरवाजे से इसलिए भगा दिया की सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित ना हो |
जबकि इस बात को लेकर समाजी लोग आक्रोशित होकर मन्दिर से बाहर समाज गायन करने बैठ गए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उन लोगों ने ध्यान रखा सभी समा जिओ का आक्रोश सिर्फ इतना था, पुलिस की हठ से सैकड़ो वर्षों की पुरानी परंपरा , टूट गई जबकि मन्दिर रिसीवर ने भी परंपरा टूटने की बात को स्वीकार किया मगर गोस्वामी समाज को उन्होंने इसके लिए गाइडलाइन का ना मानने का दोषी माना इस मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं थे |