गुरुग्राम में फैला डायरिया, शहर की पॉश सोसाइटी डायरिया से ग्रस्त
Symptoms seen in most residents of the society District Health Department team took action
Gurugram(Sanjay Khanna) : शहर के पॉश इलाके डीएलएफ के वेसटेंडस हाइट्स सोसाइटी में डायरिया फैलने की खबर से हड़कंप मच गया है सूचना मिली थी के सोसाइटी में रहने वाले ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त और जी मिचलाने जैसे लक्षण सामने आ रहे है |आननफानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसाइटी का मुआयना कर पानी के सेम्पल मौके से लेकर जांच के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद जताई जा रही है वही सीएमओ गुरुग्राम की माने तो ज्यादातर लोगों को उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत थी सभी को दवा दी गयी है और हालात पर नज़र रखी जा रही है |
तो क्या गंदे पानी की सप्लाई से खड़ी हुई वेसटेंडस हाइट्स सोसाइटी में डायरिया की समस्या ऐसा हम नही बल्कि शुरुवाती जांच खुद बयान करने में लगी है की कैसे 100 से ज्यादा लोगो मे उल्टी दस्त और डायरिया के अन्य लक्षणों के चलते हड़कंप मच गया दरअसल डीएलएफ से जुड़े इन तमाम इलाको में जीएमडीए पानी की सप्लाई करता है और आशंका इस बात की भी जताई जा रही है के पानी की लाइन्स लीक हुई जिसके कारण दूषित पानी की सप्लाई होने लगी जिसके चलते सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ो लोग एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे वही सीएमओ गुरुग्राम की माने तो चिंता की बात नही है सभी की हालत ठीक है उन्हें दवा के साथ पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गयी है|
दरअसल मॉनसूनी सीजन में डायरिया की शिकायत आम समस्या बीमारी है लेकिन अगर इसकी अनदेखी की जाए तो यह गंभीर रूप इख़्तियार करने लगती है लिहाज़ा सोसाइटी और आसपास की सोसाइटी के पानी के सेम्पल ले जांच के लिए भेजे गए है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति को स्पष्ट किया जा सकेगा |