श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, मंदिरों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती
मंदिरों के आसपास पुलिस की 2 कम्पनियों को भी तैनात किया गया था ताकि को अप्रिय घटना ना घटे। फिलहाल हिंदू संगठनों ने सुरक्षित जलाभिषेक किया। इस असवर पर हिन्दू संगठनों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विधर्मियों के दबाव में अपने ही देश मे धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी, यह सरकार की विफलता है।
भिवानी || हरियाणा सरकार द्वारा नूंह में हुए दंगों के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बृज मंडल यात्रा पर रोक लगाई गई थी। लेकिन विश्व हिंदू परिषद, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठन आज 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े थे, लेकिन हरियाणा सरकार और नूंह ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी। जिसके चलते VHP ने एरिया के नजदीकी शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार के प्रति नाराजगी भी जाहिर की। मंदिरों के आसपास पुलिस की 2 कम्पनियों को भी तैनात किया गया था ताकि को अप्रिय घटना ना घटे। फिलहाल हिंदू संगठनों ने सुरक्षित जलाभिषेक किया। इस असवर पर हिन्दू संगठनों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विधर्मियों के दबाव में अपने ही देश मे धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी, यह सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि संगठनों की पांच मांगें है। नूंह में हुए दंगो में शहीद परिवारों को मुवावजा दिया जाए, एक नौकरी और 1 -1 करोड़ रुपये दिए जाए तथा घायलों को मुवावजा दिया जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि केवल हिन्दू यात्राओं पर रोक लगाना बेहद निंदनीय है। इसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो सीएम मनोहर का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 24 के चुनाव में यदि भाजपा सीएम मनोहर लाल के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी तो इसका विरोध संगठन करेंगे और किसी गांव शहर में नहीं घुसने देंगे।