अंबाला में फिर देखने को मिला घना कोहरा!

अंबाला || पिछले कई दिनों से अच्छे मौसम के बाद आज जैसे ही सुबह हुई तो लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा ! जहां घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी तो वहीं आने जाने वाले लोगों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना ! दिन में भी वाहनों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है!

अंबाला || पिछले कई दिनों से अच्छे मौसम के बाद आज जैसे ही सुबह हुई तो लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा ! जहां घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी तो वहीं आने जाने वाले लोगों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना ! दिन में भी वाहनों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है! कोहरा पड़ने से किसानों के चेहरे खिल गए है क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतना ही गेहूं की फसल को फायदा होगा ! वहीं पिछले  50 साल से सैर कर रहे बजुर्ग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उठो जागो और  धुंध का मजा लो ! सैर करने वाले लोग इसका आनंद उठा रहे है !

एक बार फिर से अंबाला में धुंध का नजारा देखने को मिला ! जैसे ही लोगो की सुबह आंख खुली तो उनका घने कोहरे का सामना करना पड़ा ! हालंकि सैर करने वाले लोग इसका खूब आनंद उठा रहे है ! एक बजुर्ग जो पिछले 50 साल से सैर कर रहा है उसने तो लोगों को अपील भी की है कि अगर सोए हुए हो तो जाग जाओ और मौसम का आनंद उठाओ नहीं तो आप ये मौसम का आनंद खो दोगे ! सैर करने वाले लोग खोहरे का आनंद उठाते नजर आए ! हालंकि वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक जरूर लगा है ! वाहनों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है ! वहीं आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि विजिबिलिटी बहुत ही कम है और आगे रास्ता नजर नहीं आ रहा ! वहीं किसान के चेहरे जरूर खिल गए है क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतनी ही ज्यादा गेहूं की पैदावार होगी ! कुल मिलकर कहा जाए तो ये कोहरा गेहूं की फसल के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है !