भिवानी में डेंगू का डंक जारी, बचाव हेतु निकाली जागरूकता रैली
सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है जिसके चलते जिला में अभी तक कुल 85 ड़ेंगू संक्रमित मरीज आए है। उन्होंने आमजन से सावधानियां बरतने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा गठित टीम भी समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है
भिवानी || ड़ेंगू व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उसके बचाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग और हमारा अपना फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से शहर में जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने घंटा घर चौक, बिचला बाजार से निकलते हुए जैन चौक तक पहुँचकर शहरवासियों को जागरूक किया तथा ड़ेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास गन्दगी न फैलाएं व घरों में गन्दा पानी जमा न होने दें ताकि लार्वा उत्तपन्न न हो सके और मच्छर पनपकर न काटें। इस तरह की सावधानी बरतने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है जिसके चलते जिला में अभी तक कुल 85 ड़ेंगू संक्रमित मरीज आए है। उन्होंने आमजन से सावधानियां बरतने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा गठित टीम भी समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है तथा जहाँ लार्वा पाया जाता है उनको नोटिस देने का कार्य भी टीम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीमारियों से निपटने के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं हमारा अपना फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन जैन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली को सुविधाएं मुहैया करवाने पर धन्यवाद किया। साथ ही साथ ड़ेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने को कहा।