दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल के हाथ लगी बड़ी सफलता, २ किलो अफीम के साथ तस्ककर हिरासत में...

Delhi Police's Narcotics Cell got a big success smugglers arrested with 2 kg of opium

दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल के हाथ लगी बड़ी सफलता, २ किलो अफीम  के साथ  तस्ककर  हिरासत में...

Delhi (Vanshikha Nagal) :  दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल के हाथ लगी बड़ी सफलता, लगातार प्रयास के बाद २ किलो अफीम  के साथ अफीम तस्ककर को 5 करोड़ की अफीम सहित धर दबोचा, माल सप्लाई का नया जाल बिछा कर रहे थे अफीम सप्लायर , आरोपी की पहचान राजीव गुप्ता के रूप में हुई , आरोपी ग्वालियर का है रहने वाला, झारखण्ड से माल खरीद दिल्ली में करता था सप्लाई, आरोपी के साथियों की तलाश जारी है. 

आउटर नार्थ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, लगातार प्रयासों के बाद दिल्ली पुलिस ने अफीम तस्करो का भंडा फोड़ कर आरोपी को हिरासत में लिया है मौके पर आरोपी से 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी, अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में अफीम की कीमत 5 करोड़ के आस पास बताई जा रही है, वही पुलिस का कहना है की आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि आरोपी क्रूड (हेरोइन की समयपूर्व अवस्था) के साथ-साथ हेरोइन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रसायन और  कच्चा माल झारखंड और ग्वालियर से यूपी और दिल्ली में सप्लाई करने के लिए सप्लाई कर रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी महादेव चौक शाहबाद डेयरी दिल्ली से की गई है,वही  आरोपी की पहचान राजीव गुप्ता के रूप में हुई है , आरोपी के सीडीआर और व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि स्रोत के साथ-साथ प्रतिबंधित सामग्री प्राप्त करने वालों की पहचान की जा सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। फ़िलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की जाँच में जुटी है, और मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश  कर रही है।