दिल्ली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह का किया भंडाफोड़...
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता... ऑटोलिफ्टर्स के गिरोह का किया भंडाफोड.... केएन काटजू रोहिणी थाना पुलिस ने आरोप की किया गिरफ्तार... आगे की जांच जारी...
Delhi Crime || दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ अभियान में जुटी हुई है. विशेषतौर पर बाहरी जिला केएन काटजू रोहिणी थाना पुलिस ने क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने और जांचने के लिए गश्त के लिए कानून और व्यवस्था के कर्मचारियों को तैनात किया गया था... क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध कार को देखा और कार को रोकने के लिए संकेत दिया लेकिन पुलिस कर्मचारियों को देखकर संदिग्ध कार में टी पॉइंट केएनके मार्ग की ओर भाग गया।
जिसके बाद हेड कांस्टेबल विनोद , एस आई नीरज, कॉन्स्टेबल परवीन और विपिन की टीम ने अपनी मुस्तेजी देखते हुए चोरो की कार का पीछा किया और पुलिस की मदद से संदिग्ध को काबू किया... वहीँ आरोपी की पहचान 30 वर्षीय स्वतनारा उर्फ़ बाबू के रूप में हुई है... जिसके पास से पुलिस ने चोरी के दो पहिया और चार पहिया 10 वाहनों को बरामद किया है... आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है... पीसी रिमांड के दौरान चोरी के 10 मामलों पर कार्रवाई हुई है... और आगे की जारी है...