दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़...
कोविड में लोकडाउन के काराण काफी लोगो का रोजगार प्रभावित हुआ जिसके बाद लोगो को आर्थिक नुकसान के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। ऐसे ही लोगो को ठगने के लिए नेशननल न्यूज़ पेपर में इश्तिहार देकर एक करोड़ का लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर रोहिणी जिला साइबर सेल की पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार किया है
Delhi crime (Sanjay) || रोहिणी जिला पुलिस को ठगी की शिकायत मिलने के बाद जांच रोहिणी जिला साइबर थाना एस एच ओ अजय दलाल को सौंपी गई जिसके बाद आरोपी को दिल्ली के मोती नगर से गिरफ्तार किया गया आरोपी को पहचान मोती नगर निवासी मुकेश के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अलग अलग बैंक के 14 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक, 7 कालिंग करने वाले मोबाइल फोन बरामद किए है...
जानकारी के मुताबिक आरोपी 10 साल से न्यूज पेपर में सस्ती दर पर 1 करोड़ तक का लोन दिलाने का वादा करके पीड़ित से प्रोसेसिंग फीस और दस्तावेज पूरे करने के नाम पर रकम अलग अलग बैंको में मंगवाता और बैंक खातों से PTM कर रकम हासिल करता पकड़े जाने के डर से उसने पहले से न्यूज पेपर एजेंसी में अपना एड्रेस गलत लिखा रखा था ताकि फ्रॉड के बाद लोग या पुलिस उस तक न पहुंच सके पर लेकिन फिलहाल आरोपी को रोहिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया सलाखों के पीछे