दिल्ली में डिलीवर होगी हैदराबाद से बिरयानी: Zomato
Zomato सीईओ दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की कि Zomato 'इंटरसिटी लीजेंड्स' नामक एक नई इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सेवा शुरू कर रहा है।
Delhi (Himanshi Rajput) || अब आप भारत में कहीं भी हों, आप कोलकाता के पके हुए रसगुल्ले, हैदराबाद की बिरयानी, या उत्तम मैसूर पाक जैसे राष्ट्रीय व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। दरअसल Zomato के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत के किसी भी शहर से देश के विभिन्न हिस्सों में भोजन पहुंचाने का काम किया जायेगा।
Zomato सीईओ दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की कि Zomato 'इंटरसिटी लीजेंड्स' नामक एक नई इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सेवा शुरू कर रहा है। यह सेवा लोगो को अन्य शहरों के प्रसिद्ध रेस्तरां से सबसे प्रसिद्ध व्यंजन ऑर्डर करने के सुविधा देगी, हालांकि कुछ मामलों में डिलीवरी में एक या दो दिन का समय लगेगा। फ़िलहाल Zomato केवल गुड़गांव और दक्षिणी दिल्ली के निवासियों के लिए डिलीवरी सुविधा का संचालन करेगा, अर्थात केवल इन क्षेत्रों में स्थित लोग ही 'इंटरसिटी' ऑर्डर दे पाएंगे।