नीरज बवानिया के पिता पर जानलेवा हमला, पुलिस ने बचाई जान...
Deadly attack on Neeraj Bawania s father police saved his life
Delhi (Vanshikha Nagal) : आउटर नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस के हाथ ल;लगी बड़ी सफलता , पुलिस ने दो नाबालिग शातिर शार्प शूटरों को हथियार और जिंदा कारतूसों के साथ लिया हिरासत में,मौके पर पुलिस और शार्प शूटर्स के बीच हुई मुठभेड़ , वहीँ दोनों नाबालिगों के पकड़े जाने के साथ ही, बाहरी उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने बाहरी दिल्ली के में गैंगवार को रोकने में एक जबरदस्त कामयाबी हासिल की है।
बताया जा रहा है की दोनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के पिता की हत्या को अंजाम देने आये थे,वहीं स्मार्ट पुलिस को मुखबिरों की सहायता से गंगवार की गुप्त सूचना पहले ही प्राप्त हो गयी थी जिसके चलते पुलिस टीम ने सूचित स्थान पर पहले जाल बिछाया और गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता की हत्या करने से पहले ही दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद हिरासत में ले लिया आरोपियों के कब्जे से दो अत्याधुनिक पिस्टल सहित 20 जिंदा राउंड बरामद हुए हैं।
वहीं पुलिस पूछताछ के बाद पता लगा की पकड़े गए दोनों नाबालिग शार्प शूटर गोगी गिरोह के गुर्गे है, जो नीरज बवानिया के पिता की हत्या को अंजाम देने की साजिश से आये थे, परन्तु पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर मौके पर पहुँच शार्प शूटर्स को हिरासत में ले लिया, आपको बता दें की बाहरी दिल्ली में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए जबरन वसूली का रैकेट चलाया जा रहा है जहाँ ,नीरज बवानिया और जितेंद्र गोगी के गिरोह प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के सदस्यों को निशाना बनाते हैं।
हाल ही में 07 मई को,खेड़ा गाँव में गोगी गिरोह के एक खूंखार गैंगस्टर कपिल उर्फ़ कल्लू के पिता की कई लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमे नीरज बवानिया-टील्लू ताजपुर- परवेश मान गैंग के सदस्यों का हाथ शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, इस गंगवार के बाद आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था, वहीँ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को ये पता लग पाया की, कपिल उर्फ कल्लू और जितेंद्र गोगी के सक्रिय सदस्य कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान-नीरज बवानिया गिरोह द्वारा दिन दहाड़े खेडा खुर्द फिरनी रोड पर कपिल उर्फ कल्लू के पिता की हत्या का बदला लेने की योजना बना रहे थे जिसके चलते 2 नाबालिग शार्प शूटरों की मदद से गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को खत्म करने की साजिश रची गयी थी।