रादौर - ओवरलोड वाहनों से DTO की टीम पर रिश्वत लेने के लगे आरोप
रादौर क्षेत्र में ओवरलोड रुकने का नाम नही ले रहा। क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों से डीटीओ की टीम पर रिश्वत लेने के आरोप लगे है। रिश्वत लेने की कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
|| Radaur, Haryana || Aditya Kumar || रादौर क्षेत्र में ओवरलोड रुकने का नाम नही ले रहा। क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों से डीटीओ की टीम पर रिश्वत लेने के आरोप लगे है। रिश्वत लेने की कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शनिवार की दोपहर इस गाड़ी पर तैनात कर्मचारियों पर कथित तौर पर पैसे लेने के आरोप है। वीडियों शनिवार दोपहर रादौर-जठलाना सड़क की है। गाड़ी में तैनात कर्मचारी खनन सामग्री से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक कर उसे रूकवाते है। टीम की गाड़ी से एक कर्मी उतर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के पास जाकर कुछ लेता-देता है। फिर कर्मी गाड़ी में बैठे अन्य कर्मचारियों की ओर इशारा करता है। जिसपर गाड़ी का चालक गाड़ी को घुमाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के पास रोकता है। फिर गाड़ी से उतरा कर्मचारी गाड़ी में बैठता है। विभाग की गाड़ी जठलाना की ओर चल देती है और ओवरलोड वाहन लाड़वा की ओर चली जाती है।