फ़तेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर डीसी ने फहराया तिरंगा...
फ़तेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर डीसी ने फहराया तिरंगा, परेड सलामी के दौरान जिप्सी से एसपी ने एसडीएम को नीचे उतारा, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अंत मे कोरोना महामारी के दौर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित, फ़तेहाबाद की पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम, सभी लोगों को मास्क के साथ दी गई एंट्री, पहले के मुताबिक कार्यक्रम में लोगों की संख्या रही काफी कम, डीसी बोले- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग और मजबूत पहचान मिली है।
फतेहाबाद (सतीश खटक) || स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फतेहाबाद की पुलिस लाइन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीसी डॉ.नरहरि सिंह बांगड़ उपस्थित हुए और उन्होंने ध्वजारोहण किया। परेड सलामी के दौरान डीसी के साथ एसडीएम कुलभूषण बंसल भी जिप्सी पर सवार हुए तो एसपी राजेश कुमार ने एसडीएम को गाड़ी से वापस नीचे उतार दिया।
एसडीएम के यूं एसपी द्वारा गाड़ी से नीचे उतारना का यह वाकया कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि इसके बाद डीसी ने परेड की सलामी ली और बाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की बदौलत आज हम आजादी की हवा में खुली सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों की बदौलत भारत को आजादी मिली और इन महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में पहले के मुताबिक दर्शकों की संख्या काफी कम रही। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होने के कारण कार्यक्रम अधूरा सा महसूस किया गया। कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों को मास्क के साथ एंट्री दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम के अंत में डीसी की ओर से कोरोना महामारी के दौर में करोना योद्धा के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संस्थाओं वह विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।